पाटलिपुत्र में शुरू हुआ द्वितीय बिहार कप साफ्ट टेनिस टूर्नामेंट
राज्य के साफ्ट टेनिस खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से पाटलिपुत्र ट्रेनिंग सेंटर में बिहार कप सीनियर डिवीजन लीग की शुरुआत हुई, जहां पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पाटलिपुत्र ट्रेनिंग सेंटर में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित द्वितीय बिहार कप सीनियर डिवीजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार और जी न्यूज के ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार ने किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अखौरी विश्वदीप, डेफ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता शिल्पी जायसवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष आलोक आज़ाद समेत कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए रजनीश कुमार ने कहा कि, “बिहार के साफ्ट टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे आगे और बेहतर कर सकें और राज्य का नाम रौशन हो।” उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
वहीं अखौरी विश्वदीप ने साफ्ट टेनिस को उभरता हुआ खेल बताते हुए कहा कि खेल की संभावनाओं को देखते हुए हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा।
सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आज़ाद ने बताया कि बहुत जल्द वर्ष 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिससे राज्य के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी पहले से कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन महासचिव धर्मवीर कुमार ने आगत अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बिहार कप का आयोजन पिछले वर्ष से शुरू किया गया था, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को राउंड रॉबिन प्रारूप में मैच खेलने का मौका मिलता है। इस बार राज्य के विभिन्न जिलों से 67 पुरुष व महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
पहले दिन के लीग मुकाबलों में पुरुष वर्ग में सत्यम प्रकाश, कार्तिकेय, होशियार सिंह सागर और नीतीश कुमार ने अपने सभी मैच जीतकर बढ़त बनाई। वहीं महिला वर्ग में मेधावी कृति, दिव्या कुमारी और एंजेल कुमारी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता, जो इस कार्यक्रम के संचालनकर्ता भी रहे, ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का समापन समारोह 25 मई को शाम 4 बजे आयोजित होगा।
इस आयोजन में कई अन्य खिलाड़ियों और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रिंस कुमार, नमो नारायण मिश्रा, जयंत कुमार, अरविंद किशोर, बबीता कुमारी, रूपा कुमारी, अभिषेक राज और रवि रंजन शामिल थे।
इस टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों को मंच दिया है, बल्कि राज्य में साफ्ट टेनिस जैसे खेल को पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह प्रतियोगिता बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में कितना सफल होती है।
What's Your Reaction?




