जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर की बैठक आयोजित

सभी संभावित प्रत्याशियों पर प्राथमिक सदस्य व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से हुई चर्चा

Oct 8, 2025 - 19:49
 0  10
जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर की बैठक आयोजित

सहरसा:-  जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रत्याशी चयन को लेकर राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को सहरसा के सहरसा विधानसभा में जन सुराज के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुई।आज की बैठक को विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया। सभी ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं।इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी।राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे।

यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई है। अब पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है।इस बैठक में जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जिला पर्यवेक्षक अमृत राज, जिला युवा अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, जिला संरक्षक अरविंद खा, कहरा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खा, संभावित प्रत्याशी श्रवण कुमार,युवा नेता सोहन झा, प्रिंस झा, कुमारी नूतन, जिला कार्यलय प्रभारी दिनेश ठाकुर, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष बटेश्वर साह, सौर बाजार प्रखंड अभियान समित संयोजक रामदेव कुमार समेत वरीय पदाधिकारी मौजूद रहै।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow