नेपाल बारिश से मोतिहारी में बाढ़, जनजीवन प्रभावित,लोगों ने कहा-बकेया नदी पर बांध न बनने से हर साल त्रासदी, सालों से कर रहे मांग

Oct 6, 2025 - 21:22
 0  14
नेपाल बारिश से मोतिहारी में बाढ़, जनजीवन प्रभावित,लोगों ने कहा-बकेया नदी पर बांध न बनने से हर साल त्रासदी, सालों से कर रहे मांग

मोतिहारी नेपाल में लगातार हो रही बारिश से मोतिहारी जिले में एक बार फिर बाढ़ आ गई है। जिले के कई इलाकों में पानी घुस गया है, खासकर ढाका प्रखंड के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत दोस्तिया गांव में स्थिति गंभीर है। ढाका से चैनपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर घुटने भर से अधिक पानी बह रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि हर साल नेपाल में भारी बारिश के कारण लाल बकेया नदी उफान पर आ जाती है। इससे बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से सरकार और प्रशासन केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन नदी पर अब तक बांध का निर्माण नहीं कराया गया है।

हर साल बांध निर्माण का वादा कर भूल जाते अधिकारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, चुनाव या बाढ़ के समय नेता और अधिकारी मौके पर पहुंचकर बांध निर्माण का वादा करते हैं। हालांकि, बारिश खत्म होते ही ये वादे भुला दिए जाते हैं। ग्रामीणों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक उन्हें इस आपदा का सामना करना पड़ेगा।

बांध निर्माण की मांग की

_ग्रामीणों की मांग है कि लाल बकेया नदी पर जल्द से जल्द एक मजबूत बांध का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके। फिलहाल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन लोगों को केवल राहत नहीं, बल्कि दीर्घकालिक समाधान की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow