पंजाब नेशनल बैंक के एक दिवसीय मेगा आउटरीच कैंप में सपनों को करें साकार ऋण आॅफर की बहार

Jul 16, 2025 - 19:15
 0  30
पंजाब नेशनल बैंक के एक दिवसीय मेगा आउटरीच कैंप में सपनों को करें साकार ऋण आॅफर की बहार

वरीय संवाददाता मलय कुमार झा
पूर्णिया :- पूर्णियां के पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय की ओर से 17 जुलाई को एक मेगा रिटेल आउटरीच कैंंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रिटेल लोन के आकर्षक ऑफर के बारे में जानकारी दी जाएगी। ग्राहकों के हर तरह के सवाल और ऋण से संबंधित सारी प्रक्रिया का समाधान होगा। पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड अमित कुमार राऊत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर के नवरतन स्टेशन क्लब परिसर में इसका आयोजन होगा जिसमें एक ही छत के नीचे ग्राहकों को कार लोन प्रोपर्टी लोन एजुकेशन लोन के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी सभी काम ऑन द स्पॉट होगा। सुबह 10:00 बजे से लेकर रात आठ बजे तक कैंप  रहेगा। एक डिजिटल काउंटर भी लगाया जा रहा है। कार डीलर्स  बिल्डर्स भी मौजूद रहेंगे जिसमें एन आर एस और ई होम्स प्रोजेक्ट को एप्रूव किया गया है। पूरे देश में 138 सर्किल में इसका आयोजन हुआ। इसके अलावा जहां भी में ब्रांच है वहां इस कैंप को लगाया जा रहा है। किसी भी तरह के पूछताछ या कोई भी जानकारी लेना चाहेंगे उसका तुरंत निपटारा होगा। पूर्णियां वासियों से इस कैंप का लाभ उठाने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow