काला बिल्ला लगा कर वित्त रहित शिक्षक व शिक्षिकेतर कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट
सीतामढ़ी। शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के तय कार्यक्रम के अनुसार मुन्नीलाल कर्पूरी कॉलेज भुतही सीतामढ़ी के शिक्षक एवं शिक्षककेतर कर्मचारी संघ ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के उपेक्षा के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।
अपनी मुख्य मांगो में :- अनुदान के बदले वेतनमान देने, बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान। कार्यरत सभी शिक्षा कर्मियों के सेवा स्थायी करने से निवृति की आयू बढ़ाने एंव नियुक्ति के बाद पेंशन देने इत्यादि,अनुदान के बदले वेतनमान पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा इस प्रकार निम्नलिखित कर्मी उपस्थित हुए:- कॉलेज प्राचार्य प्रो.राकेश कुमार, प्रो.रमेश प्रसाद, प्रो. शशिभूषण प्रसाद, प्रो.अरुण कुमार, प्रो.अशोक कुमार, प्रो. गौहर सिद्दीक्की, प्रो.शम्भू कुमार, प्रो.अजय कुमार पटेल, प्रो.निधि कुमारी, प्रो.रंजू कुमारी, प्रो.रूबी कुमारी, प्रो.पूजा कुमारी, प्रो.अनुराधा कुमारी, प्रो. संगीता कुमारी, सत्यदेव चौधरी, सुरेश चौधरी, रामनागिन महतो, राधा कृष्ण गुप्ता, चंद्र भूषण प्रसाद, राम स्नेही भगत, लालबाबू महतो, रामबरण महतो, लालबाबू महतो, सुनिल कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, मनोज मांझी, गणेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?




